logo

100 की रफ्तार में चंबल एक्सप्रेस दो हिस्सों में बटी 03/12/2023


बांदा, । 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में बांदा की ओर आ रही चंबल एक्सप्रेस दो हिस्सों में बट गई थी। ट्रेन के एस-6 और एस-7 कोच के बीच की कपलिंग खैरार होम के पास टूट गई थी। इंजन की ओर का हिस्सा करीब 200 मीटर तक आगे जाने के बाद रुका। रेलवे स्टाफ के पहुंचने से पहले मुसाफिरों ने मदद कर ट्रेन की कपलिंग जुड़वाई।

शनिवार दोपहर झांसी-बांदा रेल रूट पर बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रेन नंबर 12176 चंबल एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से निकलकर महोबा से थ्रू बांदा जा रही थी। ट्रेन करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में थी। खैरार स्टेशन से पहले दोपहर करीब एक बजकर 53 मिनट पर ट्रेन के एस-6 और एस-7 कोच के बीच की कपलिंग टूट गई। पीछे की ओर के डिब्बों में सवार मुसाफिरों को जोर का झटका लगा। कोच के गेट के पास खड़े मुसाफिरों ने हादसा देखा तो चीख पड़े। हादसे के कुछ ही क्षण में रफ्तार अधिक होने से एस-6 सहित इंजन करीब 200 मीटर तक आगे निकल चुका था। इधर, एस-7 सहित अन्य कोच भी रफ्तार में होने से धीरे-धीरे पटरी पर आगे बढ़ रहे थे। ट्रेन रोकने के बाद सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। इधर, बांदा स्टेशन से रेलवे स्टाफ घटनास्थल पहुंचता। इससे पहले खैरार स्टेशन के स्टाफ ने इंजन सहित एस-6 कोच पीछे करारकर मुसाफिरों के सहयोग से एस-7 से कपलिंग जोड़ दी थी।

0
338 views